Israel Hamas War: शुक्रवार को गाजा शहर में हुए इस हमले में 70 लोगों की मृत्यु हो गयी। हमास ने इस हमले को इस्राइली सेना द्वारा योजनाबद्ध नरसंहार का मामला बताया और कहा कि इजरायली सेना इस नरसंहार की तैयारी पहले से ही कर रही थी।
बचाव दल को मिले 70 शव
हमास के मीडिया कार्यालय के प्रमुख इस्माइल अल-थावाब्ता के मुताबिक,बचाव दल को लगभग 70 शव मिले और 50 नागरिकों के लापता होने की सूचना हैं। उन्होंने आगे कहा की पहले पूर्वी गाजा के निवासियों को पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में जाने के आदेश दिए गए और उनके पहुंचने पर इजराइल सेना ने उनपर गोलियां चला दी। उन्होंने यह भी कहा किया कि कुछ विस्थापित लोग सफेद झंडे लेकर इजरायली सेना की ओर इशारा कर यह कह रहे थे की,‘हम लड़ाके नहीं हैं,हम विस्थापित हैं। लेकिन इजरायली सेना ने इन विस्थापित लोगों की एक भी नहीं सुनी और उन्हें मार डाला। उन्होंने इजरायली सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की वह इस नरसंहार की तैयारी पहले से ही कर रही थे।
संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे इस्राइल-हमास संघर्ष में नागरिकों पर पड़ने वाले प्रभाव को एक दुखद उदाहरण माना है। उन्होंने युद्धविराम और सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की भी अपील करी। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने इसे मानवीय संकट के रूप में देखा क्योंकि इस संघर्ष के दौरान बुनियादी जरूरते जैसे नागरिको का इलाज करना,भोजन प्रदान करना,उनको सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाना अत्यंत कठिन हो गया है।
